पावन भूमि उज्जैन में लगातार कई वर्षों से अपनी तरह के अनूठे पशु मेले (गधो का मेला) का आयोजन कार्तिक मेला शेक्टर में किया जाता हैं। जिसमे उज्जैन के साथ ही अंचल से व दूर दराज के गांव व शहरों से भी पशुओं का क्रय विक्रय करने वाले व्यापारी व श्रमिक वर्ग के लोग बड़ी संख्या में आते हैं।
उज्जैन नगर निगम की और से सबसे अधिक मूल्य पर क्रय विक्रय करने वाले पशुधन मालिकों के मंच से सम्मानित किया जाता है।
इस वर्ष भी माटी कला बोर्ड के पूर्व अद्ध्यक्ष श्री अशोक प्रजापत एवं महापौर श्रीमती मीना जूनवाल द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर बद्रीलाल चावड़ा, शांतिलाल जी, दुलीचंद प्रजापत एल्डरमैन, मोहन रॉयल, रवि प्रजापत, मनोज दवे, शर्मा जी आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
संचालन भगवानदास प्रजापत ने किया।आभार दिनेश कुम्भकार ने माना।
उज्जैन में अनूठा गंधर्व मेला